Breaking News

Urfi Javed ने पहने ऐसे कपडे की दिखा आधे से ज्यादा, देख के हो जाओगे heran

Urfi javed ने पहने ऐसे कपडे की दिखा आधे से ज्यादा– जहां पहले fashion आइकन उर्फ जावेद सिर्फ अपने bold looks को लेकर सुर्खियों में रहते थे, वहीं अब यह khubsurti अजीबोगरीब harkato से भी लोगों की नजरों में bani रहती है।

हाल ही में urfi javed ने पीवीआर में फिल्म की स्क्रीनिंग की। यहां से urfi का लुक और उनके कई वीडियो social media पर छाए रहते हैं, जो तेजी से viral हो रहे हैं.

इस video में उर्फी के लुक को लेकर काफी फैंस शिकायत कर रहे हैं, lekin वे हसीना की अजीब हरकतों की aalochna भी कर रहे हैं।

Urfi javed का लेटेस्ट लुक

सबसे पहले urfi javed के लुक पर एक नजर डालते हैं। Urfi कैजुअल आउटफिट में नजर आती हैं, lekin वह बेफिक्र होकर एक्सपेरिमेंट karne से बाज नहीं आतीं।

सामने आए video में उर्फी ट्राउजर और टी-शर्ट पहने nazar आ रही हैं, लेकिन इनमें वह अपने अंडरगारमेंट्स फ्लॉन्ट करती nazar आ रही हैं. उन्होंने अपने look को ग्लोइंग मेकअप और रेड कलर की हाई hills से भी कम्पलीट किया जो उर्फी के look को कम्पलीट कर रहे थे।

Urfi javed ने की अजीब हरकतें

साथ ही इस doran उर्फी के कुछ वीडियोज भी release हुए हैं जहां वह कुछ अजीब हरकत करती nazar आ रही हैं. इसमें पापराज़ी को पॉपकॉर्न देना और शर्मीले ladko के साथ तस्वीरें lena शामिल था।

Washroom के बाहर लग गई भीड़

Urfi का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस video में उर्फी वॉशरूम जाती नजर आ रही हैं, लेकिन पपराजी washroom के बाहर उनकी tasveer लेने पहुंच जाती हैं. यहां तक कि जो kuch हुआ उसे लेकर वह वॉशरूम में ladkiyon पर चिल्लाती भी हैं।

पहुंचीं PVR

Urfi javed जब इस तरह के कपड़े पहनकर फिल्म देखने PVR पहुंचे तो सभी की निगाहें उस पर tiki थीं। जब पपराजी ने उन्हें फिल्माना शुरू किया तो urfi वॉशरूम के बाहर खड़ी हो गईं।

बाद में, urfi ने कहा कि वह अब आपको washroom में आमंत्रित करेगा। इसके बाद urfi हंसने लगी और उठकर कई कातिलाना andaaz में पोज देने लगी।

About admin

Check Also

खतरों के खिलाड़ी 12 का खिताब अपने नाम किया है Tushar कालिया ने। आखिर कौन हैं तुषार jinhone अपनी फिटनेस और good looks से फैंस का दिल जीत लिया।

Khatro ke khiladi 12 को अपना विनर मिल गया है और tushar कालिया इसके विजेता …

Leave a Reply

Your email address will not be published.